बोकारो के विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए. कहीं बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गयी. किसी स्कूल के बच्चों ने अपने-अपने प्रदर्श के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. कहीं पर शिक्षकों को शिक्षा सुधारों व सतत मूल्यांकन प्रणाली की जानकारी दी गयी.
बोकारो: बोकारो सेक्टर-9 स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुआ. इसमें क्लास 8वीं से लेकर 12वीं तक के 500 विद्यार्थी शामिल हुए. प्राचार्य बी पात्र ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. स्कूली छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. विद्यालय प्रबंध समिति सह सरदार पटेल सेवा संघ के महासचिव सुरेश कुमार ने बच्चों को कार्यक्रम से होने वाले लाभ को अपने तक सीमित न रखकर, समाज के सभी जनों का लाभान्वित करने की सलाह दी.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोकारो सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो के संयुक्त सचिव बीडी मिश्र व डॉ संजय कुमार ने फस्र्ट ऐड से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी. बताया गया : विभिन्न प्रकार के दुर्घटनाओं से प्रभावित व्यक्ति का उपचार कैसे होना चाहिए. सर्पदंश, बेहोशी, विद्युत घात व लू लगने पर क्या करना चाहिए. सड़क दुर्घटना से कैसे बचा जाये. प्राथमिक उपचार की विधि को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित कर और अधिक प्रभावी बनाया गया.