बोकारो: हर बच्चे का लालन-पालन ऐसा हो कि उनका भविष्य संवरे. उन्हें बेहतर तालीम हासिल हो और हर प्रकार की सरकारी सहायता मिले. ये बातें बोकारो उपायुक्त अरवा राजकमल ने कही. वह सेक्टर-1 स्थित एचएससीएल क्लब में सभी जिला परिषद सदस्य और नगर परिषद के वार्ड सदस्यों को संबोधित कर रहे थे.
17 मई से शुरू होने वाले कार्यक्रम ‘चलो आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े हम’ की तैयारी को लेकर डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने विचार-विमर्श किया. सरकार के प्रधान सचिव के आदेश के बाद बुलायी गयी इस बैठक में ‘पूर्व बालपन देखभाल एवं शिक्षा’आधारित कार्यक्रम के तहत 17 मई से ‘चलो आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े हम’ कार्यक्रम चलाया जाना है.
डीसी अरवा राजकमल ने सभी जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया. कहा कि वे लोगों को आंगनबाड़ी के लिए जागरूक करें और जिस आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमितता होती है उसकी शिकायत करें, जांच के बाद उसपर कार्रवाई की जायेगी.