बोकारो: फैमिली काउंसेलिंग सेंटर की बैठक बीएस सिटी थाना परिसर स्थित कार्यालय में रविवार को हुई. इस दौरान कुल चार मामले की सुनवाई की गयी. इसके अलावा सेंटर में लगे आवेदन बॉक्स से तीन आवेदन मिले. सेंटर उस आवेदन पर भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया.
साथ ही सेंटर की ओर से आम जनता से आग्रह किया गया कि आवेदन बॉक्स में डाले गये आवेदन के पक्ष में प्रत्येक रविवार की सुबह 10 से दो बजे तक सिटी थाना परिसर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का अपील की. सेंटर की अगली मासिक बैठक पांच अक्तूबर को होगी.
सर्वसम्मति से बैठक में मुख्य रूप से डीआइजी ( कोयलांचल प्रक्षेत्र ) को मार्ग दर्शक के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सेंटर अध्यक्ष शशि भूषण, आरपी सिंह, डॉ माला वर्मा, आनंद, प्रेमा टमकोरिया,केएन सिंह, संजय मिश्र, माया अग्रवाल, निर्मला मिश्र, शशि लंबा, प्रो पूनम प्रसाद, प्रो जय श्री, एस कांता लाल आदि उपस्थित थे.