Advertisement
जल्द नये रूप में दिखेगा बोकारो रेलवे स्टेशन
बालीडीह: बोकारो रेलवे स्टेशन के दिन बदलने वाले हैं. स्टेशन की खूबसूरती व सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने को दपू रेलवे आद्रा मंडल तैयार है. ग्रेड वन स्टेशन के तर्ज पर सुविधा बहाल करने के लिए योजनाओं की रूप-रेखा तैयार की जा चुकी है. अधिकारियों के अनुसार, अगले एक से दो […]
बालीडीह: बोकारो रेलवे स्टेशन के दिन बदलने वाले हैं. स्टेशन की खूबसूरती व सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने को दपू रेलवे आद्रा मंडल तैयार है. ग्रेड वन स्टेशन के तर्ज पर सुविधा बहाल करने के लिए योजनाओं की रूप-रेखा तैयार की जा चुकी है. अधिकारियों के अनुसार, अगले एक से दो साल के भीतर स्टेशन के अंदर-बाहर का माहौल बदल जायेगा. योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए भी अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया जा चुका है. रविवार को बोकारो रेलवे के एआरएम राजेश कुमार ने प्रभात खबर से बातें करते हुए यह जानकारी दी.
ऑटो लेन से प्लेटफॉर्म तक होगी सीढ़ी : एक साल के अंदर बोकारो स्टेशन में स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट लगाये जाने की योजना है. दोनों के लिए अलग से स्थल का चयन भी कर दिया गया है. स्टेशन से बाहर स्टैंड पर निकलने वाली सीढ़ी को शेड के साथ ऑटो लेन से जोड़ा जायेगा, ताकि यात्री मौसम की मार से बच सकें. स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्थित सीढ़ी पर भी शेड लगाया जायेगा.
प्रवेश व निकासी के लिए दो अलग रास्ते
बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में आने-जाने के लिए दो अलग रास्ते बनाये जायेंगे. मालूम हो कि फिलहाल एक ही रास्ता है. स्टेशन के मुख्य गेट पर सीढ़ी के समीप शेड बनने से भीड़ अधिक होने के अनुमान लगाया जा रहा है, इसलिए विभाग की ओर से मुख्य गेट के सामने से गाड़ियों के प्रवेश तथा जीआरपी थाना के सामने स्थित सड़क से निकास का प्रस्ताव तैयशर किया गया है. स्टेशन के सामने खाली पड़े स्थान को बैरिकेडिंग कर घेरने की भी योजना है, ताकि गाड़ियां यहां खड़ी न जा सकें. रेलवे स्टेशन से एनएच 320 रेलवे फाटक तक की जजर्र सड़क की मरम्मत का आदेश भी दिया जा चुका है.
बोकारो रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना तैयार है. स्टेशन में आरपीएफ पोस्ट का भी निर्माण कराने की योजना है. युद्ध स्तर पर सारे काम चल रहे हैं. जल्द ही लोगों को बदलाव नजर आने लगेगा.
राजेश कुमार, एआरएम, बोकारो रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement