बोकारो/तलगड़िया: मंगलवार रात के बारह बजे से मासस के कार्यकर्ताओं ने इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग और इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड की बेमियादी आर्थिक नाकेबंदी करते हुए कंपनी का चक्का जाम कर दिया.
खबर लिखे जाने तक कंपनी में किसी की आवाजाही नहीं हुई. कंपनी ने नाकेबंदी के मद्देनजर पहले से ही आवश्यक तैयारी कर ली थी. सामान्य कर्मियों को छुट्टी दे दी गयी थी और जरूरतमंद लोगों को कंपनी में रात 12 बजे से पहले ही बुला लिया गया था. अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात कर दिये गये हैं.
सभी अधिकारियों ने कंपनी में ही रात बितायी और देर रात तक वे रणनीति बनाते रहे. हालांकि इलेक्ट्रोस्टील में कच्चे माल के अभाव के कारण प्रोडक्शन पहले से ही बंद है, इसलिए कंपनी ने किसी भी तरह के घाटे से इनकार किया. वहीं इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग परिसर में हमेशा की तरह काम हुआ. नाकेबंदी को देखते हुए इलेक्ट्रोस्टील ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये थे. आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दयामनी बारला भी पहुंच गयी थीं. मौके पर चास एसडीएम डॉ संजय सिंह, सिटी डीएसपी राजा राम प्रसाद, चास थाना प्रभारी नरसिंह गौतम, सियालजोरी थाना प्रभारी नुनुदेव राय काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद थे.