18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालीडीह थाना में ग्रामीणों ने जम कर किया हंगामा

बालीडीह: बालीडीह थाना में बुधवार को माराफारी पंचायत के दर्जनों लोगों ने जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात स्थानीय एक विद्यालय में कंप्यूटर चोरी के आरोप में पुलिस कुछ बच्चों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आयी थी, जिससे उन बच्चों के परिजन आक्रोशित थे. प्रदर्शन कर रही रोबिन कुमार गुप्ता […]

बालीडीह: बालीडीह थाना में बुधवार को माराफारी पंचायत के दर्जनों लोगों ने जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात स्थानीय एक विद्यालय में कंप्यूटर चोरी के आरोप में पुलिस कुछ बच्चों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आयी थी, जिससे उन बच्चों के परिजन आक्रोशित थे. प्रदर्शन कर रही रोबिन कुमार गुप्ता की मां बिंदु देवी ने कहा कि बच्चे स्कूल प्रांगण में खेलने-कूदने जाया करते है.

कई बच्चे गरमी के दिनों में स्कूल की छत पर सोते भी हैं, लेकिन स्कूल सचिव ने सिर्फ इसी आधार पर बच्चों को चोर करार दे दिया. मंगलवार की देर रात बच्चों को पुलिस पेशेवर अपराधियों की तरह उठा कर थाने ले आयी. माराफारी पंसस कल्याणी देवी ने बताया कि पुलिस मनमानी कर रही है. कहा : मेरे भतीजा रंजीत कुमार महतो को पुलिस मंगलवार की रात को एक बजे घर से उठा कर थाना ले आयी थी. मौके पर रामचंद्र गुप्ता, मंटू सिंह, जगदीश महतो, गोवर्धन सिंह, रेणु कुमारी, पुतली देवी, अजय सिंह, रामबोल सिंह, राजू सिंह, उत्तम सिंह, रंजीत सिंह, मुकेश महतो, अजीत महतो, मिथलेश सिंह, बिनोद चौधरी, महेंद्र सिंह, निर्भय, छोटू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

क्या है मामला : सोमवार की रात स्थानीय गोविंद विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने पांच कंप्यूटर चुरा लिया था. घटना की प्राथमिकी स्कूल के सचिव हरीश चंद्र महतो ने बालीडीह थाना में दर्ज करायी थी. मामले में बालीडीह के सिंह टोला निवासी बबलू सिंह, अमन सिंह, रितेश सिंह, महतो टोला निवासी रोबिन कुमार, राजन कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार, रंजीत कुमार महतो व कुछ अन्य युवकों पर आरोप लगाया था. विद्यालय के सचिव ने कहा कि उक्त युवक प्रतिदिन स्कूल में आकर खेलते थे और रात के समय स्कूल की छत पर ही सोते थे, लेकिन घटना के बाद से कोई भी युवक स्कूल के आस-पास नहीं फटक रहा. इसी मामले में पुलिस ने छापामारी कर मंगलवार की रात करीब एक बजे स्कूल के गार्ड मंटू महतो समेत स्कूल की छत पर सो रहे कुछ बच्चों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. कुछ बच्चों को उनके घर से भी पकड़ा गया था. अचानक हुई इस तरह की कार्रवाई के बाद सभी बच्चे दहशत में दिखे.
स्कूल के सचिव हरीश चंद्र महतो ने कंप्यूटर चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी की शंका बच्चों पर जाहिर की गयी थी, इसलिए पूछताछ के लिए उक्त बच्चों को थाना लाया गया था. सभी को छोड़ दिया गया है.
रामचंद्र राम, बालीडीह थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें