बोकारो/चास: छात्रवृत्ति घोटाले में जांच की मुहिम को तेज करते हुए चास डीएसपी बी कुल्लु और चास बीडीओ रंथु महतो बोकारो सेक्टर-4 के आइडीबीआइ बैंक पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने छात्रवृत्ति से संबंधित सारे कागजातों को खंगाला.
सारा डीटेल लिया. पूछे जाने पर चास डीएसपी ने कहा कि जांच की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. जांच पूरी होने के बाद ही किसी तरह की जानकारी दी जा सकती है. यही जवाब चास बीडीओ ने भी दिया.
लुट गये 50 लाख : अब तक की जांच से यह साफ हो चुका है कि यह घोटाला पहली बार नहीं किया गया था. बैंक की संलिप्तता भी मानी जा रही है. वहीं छात्रवृत्ति की गड़बड़ी के मास्टर माइंड भी अभी तक गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उपाधीक्षक बी कुल्लू के नेतृत्व में सरकारी कागजों की जांच चल रही है. जांच में पाया गया कि कागजातों के साथ छेड़छाड़ कर छात्रवृत्ति की राशि की हेराफेरी की गयी है. अनुमान है कि घोटाला पचास लाख से अधिक की राशि का है. अभी तक दर्जन से अधिक फर्जी बैंक खातों का पता पुलिस लगा चुकी है.