बोकारो : वैसे तो शुक्रवार को मॉनसून ने केरल में दस्तक दी, लेकिन बोकारो में झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. उमस भरी गरमी से लोगों को राहत मिली.हर दिन की तरह शुक्रवार को भी चिलचिलाती धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई.
धूप ऐसी थी कि शरीर जल रहा था. लेकिन, दोपहर के बाद आसमान में काले बादल मंडराने लगे. शाम होते-होते आसमान में बादल छा गये. उसके बाद गरज व बिजली के साथ तेज बारिश शुरू हुई. लगभग दो घंटे तक जम कर बारिश हुई. देर रात तक बूंदा-बांदी होती रही. बोकारो का पारा 44 के पार चला गया था. लोग गरमी के कारण बेहाल थे. एसी, कूलर, पंखा फेल हो गया था. लोग बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. शुक्रवार को मॉनसून ने केरल में दस्तक दी. बोकारो में मॉनसून का काउंट डाउन शुरू हो गया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 10 जून तक बोकारो में मॉनसून आने की संभावना है.
इधर, पहली बार के बाद एक ओर जहां लोगों को भीषण गरमी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर चास-बोकारो के कई कॉलोनियों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.