बोकारो: चंदनकियारी के झरिया रोड स्थित उषा पेट्रोल पंप से आगे पुलिया पर कूरियर कंपनी के कर्मचारी रांची के थाना नामकुम, ग्राम केतारी बगान निवासी कंचन प्रसाद के साथ मारपीट व छिनतई की घटना हुई. प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है.
चंदनकियारी निवासी सपन गोप को अभियुक्त बनाया गया है. सपन गोप द्वारा दिये ऑर्डर के आधार पर कूरियर कंपनी का कर्मचारी टेलीविजन लेकर 16 सितंबर की शाम चंदनकियारी आया.
उसने मोबाइल फोन पर बात कर सपन को बुलाया. एक होटल में चाय पिलाने के बाद सपन कूरियर कंपनी के कर्मचारी को बाइक पर बैठा कर पेट्रोल पंप से आगे सुनसान जगह पर ले गया. यहां मारपीट कर कूरियर का समान व तीन हजार रुपये नकद छीन लिया. घटना के बाद कंचन रांची चला गया था. यहां अपने वरीय अधिकारी को सूचना देने के बाद देर से मामले की प्राथमिकी चंदनकियारी थाना में दर्ज करायी गयी.