इस क्रम में संघ के पदाधिकारी साई अस्पताल, वृंदावन नर्सिग होम, शिव शक्ति अस्पताल, ममता नर्सिग होम सहित आधा दर्जन से अधिक नर्सिग होम पहुंचे. लेकिन किसी भी नर्सिग होम में बीजीएच के चिकित्सक नहीं मिले. नेतृत्व संघ के महामंत्री संग्राम सिंह उर्फ सोना सिंह व अध्यक्ष भीम सिंह ने किया. निरीक्षण दल में दर्जनों लोग शामिल थे.
Advertisement
निजी प्रैक्टिस करते नहीं मिले बीजीएच के डॉक्टर
बोकारो: क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ की ओर से सोमवार की देर रात सिटी सेंटर के आधा दर्जन से अधिक नर्सिग होम में औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान संघ के पदाधिकारी बीजीएच के डॉक्टर को खोज रहे थे. इस क्रम में संघ के पदाधिकारी साई अस्पताल, वृंदावन नर्सिग होम, शिव शक्ति अस्पताल, ममता नर्सिग […]
बोकारो: क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ की ओर से सोमवार की देर रात सिटी सेंटर के आधा दर्जन से अधिक नर्सिग होम में औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान संघ के पदाधिकारी बीजीएच के डॉक्टर को खोज रहे थे.
समय-समय पर चलेगा औचक निरीक्षण : संघ के महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस तरह का औचक निरीक्षण चास-बोकारो के नर्सिग होम में समय-समय पर किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान जो भी बीजीएच के चिकित्सक प्रैक्टिस करते मिलेंगे उन्हें संघ की ओर से फूल माला पहना जायेगा. उसके बाद डॉक्टर को बीजीएच के डीएमएस या इडी पी एंड ए के यहां ले जाया जायेगा. संघ अध्यक्ष भीम सिंह ने कहा कि बीजीएच के डॉक्टर इलाज में लापरवाही बरत रहे हैं. बीजीएच में मरीजों को देखने के बजाय निजी प्रैक्टिस पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. इसलिए संघ की ओर से यह औचक निरीक्षण किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement