कथारा: सीसीएल कथारा कोलियरी के समीप गुरुवार को हॉलपैक की चपेट में आने से कथारा वाशरी का सुरक्षा गार्ड जितेंद्र यादव (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी मोटरसाइकिल (जेएच 09 ए 7760) क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद ऑपरेटर हॉलपैक लेकर क्वायरी चला गया और वहां हॉलपैक को खड़ा कर भाग गया.
इधर कामगारों ने घायल गार्ड को कथारा अस्पताल पहुंचाया. गार्ड के दाहिने पैर व पीठ में गंभीर चोट लगी है. जानकारी के अनुसार गार्ड जितेंद्र ङिारकी से कथारा वाशरी डय़ूटी जा रहा था, तभी घटना घटी. खबर मिलने के बाद कथारा ओपी पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. पंसस गोपाल यादव व उपमुखिया नागेश्वर यादव ने घायल गार्ड को मुआवजा देने व समुचित इलाज कराने की मांग प्रबंधन से की है. कहा कि हॉलपैक चालक की लापरवाही से घटना घटी है.