Advertisement
गली-मुहल्लों में हो रही है वादों की बरसात
बोकारो. 10 दिन बाद लगभग 1.24 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सबसे दिलचस्प तो मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों को लेकर है. मेयर पद के उम्मीदवार विकास कार्य को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान उतरें हैं. चुनाव प्रचार ने तो जोर पकड़ लिया है. गली-गली में वायदों की बरसात हो […]
बोकारो. 10 दिन बाद लगभग 1.24 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सबसे दिलचस्प तो मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों को लेकर है. मेयर पद के उम्मीदवार विकास कार्य को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान उतरें हैं. चुनाव प्रचार ने तो जोर पकड़ लिया है. गली-गली में वायदों की बरसात हो रही है. मेयर पद के लिए 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, वहीं पार्षद पद के 255 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
भोंपू का शोर शुरू : सुबह से शाम तक प्रचार-प्रसार चल रहा है. इस दौरान रिक्शा, टेंपो सहित अन्य छोटी -छोटी गाड़ियों से चुनाव प्रचार हो रहा है. वहीं नगर निगम चुनाव के लिए हर प्रत्याशी ने अपना पोस्टर-झंडा आदि लगा दिया है. अधिकांश मेयर के प्रत्याशियों ने चास के विभिन्न इलाकों में केंद्रीय व सहायक चुनाव कार्यालय खोल रखा है.
चौक-चौराहों पर हो रही है हार-जीत की चर्चा : चौक-चौराहों के अलावा चाय-पान की दुकानों पर भी चुनावी चर्चा जोरों पर है. राजनीति के जानकार व चुनावी विेषक अपने गणित के हिसाब से प्रत्याशियों को हरा या जिता रहे हैं.
चुनावी कार्यालय में चल रहा है भंडारा : आधा दर्जन से अधिक मेयर पद के प्रत्याशी अपने केंद्रीय चुनावी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की है, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement