बोकारो: मई में बीएसएल सहित सेल कर्मियों का वेज रिवीजन होगा! संभावना जतायी जा रही है कि एनजेसीएस की बैठक में प्रबंधन व यूनियन के बीच सहमति बन सकती है. बीएसएल सहित सेल कर्मियों का वेज रिवीजन 16 माह से लंबित हैं. रिवीजन की मांग को लेकर बोकारो में धरना, प्रदर्शन, उपवास सभी तरह का कार्यक्रम हुआ.
यूनियन यथाशीघ्र रिवीजन करने की मांग कर रही है. सेल प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों के बीच रिवीजन का मामला लटका हुआ है. बीएसएल सहित सेल के लगभग 90 हजार कर्मी एनजेसीएस की बैठक की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं.
ठेका मजदूरों के वेतन निर्धारण के लिए गठित एनजेसीएस उप समिति की बैठक 13 मई को नयी दिल्ली में होगी. इसमें ठेका मजदूरों के वेतनमान पर चर्चा होगी. यूनियन ठेका मजदूरों को इस्पात मजदूरों के मिनिमम वेज के बराबर वेतन देने की मांग कर रही है. उधर, प्रबंधन की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है. यही कारण है कि ठेका मजदूरों के वेतनमान को लेकर एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक अब तक कई बार हो चुकी है, लेकिन अभी तक सर्वसम्मति नहीं बन पायी है.
15 मई को एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक होगी. इसके बाद सेल कर्मियों के वेज रिवीजन के निर्धारण के लिए एनजेसीएस की बैठक होगी. इसमें सेल कर्मियों के वेज रिवीजन के साथ-साथ ठेका मजदूरों के वेतनमान व सेल कर्मियों के पेंशन पर भी चर्चा होगी. हालांकि, एनजेसीएस की बैठक की तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है. लेकिन, संभावना है कि एनजेसीएस की बैठक 20 मई के आस-पास होगी.