Advertisement
पत्नी ने की बेटी के साथ मिल पति की हत्या
नावाडीह: नावाडीह थानांतर्गत परसबनी पंचायत स्थित बेलियाटांड निवासी स्व. ईश्वर मांझी के पुत्र राजू हांसदा (40 वर्ष) की हत्या उसकी पत्नी व बेटी ने घर पर कुल्हाड़ी से मार कर गमछा से गला घोंट कर कर दी. हत्या के बाद उनकी पत्नी हीरामुनी देवी, बेटी रानी कुमारी व उसके प्रेमी सुरेंद्र हांसदा ने मिल कर […]
नावाडीह: नावाडीह थानांतर्गत परसबनी पंचायत स्थित बेलियाटांड निवासी स्व. ईश्वर मांझी के पुत्र राजू हांसदा (40 वर्ष) की हत्या उसकी पत्नी व बेटी ने घर पर कुल्हाड़ी से मार कर गमछा से गला घोंट कर कर दी. हत्या के बाद उनकी पत्नी हीरामुनी देवी, बेटी रानी कुमारी व उसके प्रेमी सुरेंद्र हांसदा ने मिल कर शव को साइकिल पर लाद कर गांव से बाहर बाबू राम बेसरा के कुएं में फेंक दिया. घटना बुधवार रात्रि की है.
पूछताछ में सख्ती काम आयी : रविवार को कुएं से दरुगध आने पर एक चरवाहे को वहां शव तैरता हुआ मिला. बाद में विधायक जगरनाथ महतो व नावाडीह पुलिस सहित काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुटे. शव की पहचान राजू हांसदा के रूप में की गयी. पुलिस ने राजू हांसदा के घर से वारदात में प्रयुक्त साइकिल, कुल्हाड़ी व गमछा बरामद किया. विधायक व पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी, पुत्री व आरोपित सुरेंद्र से कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने तीन दिनों से घर से लापता होने की बात कही.
पत्नी ने जुर्म कबूला : पूछताछ में पत्नी हीरामुनी देवी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह हमेशा पुत्री के साथ छेड़खानी करता था. घटना के दिन इसी हरकत को देख गुस्से में आ कर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया. इधर, मृतक के भाई सहदेव मांझी ने बताया कि भाभी हिरामुनी देवी व भाई राजू हांसदा में अक्सर घरेलू संबंध को लेकर विवाद होता था. आरोप है कि घटना की रात मृतक शराब पीकर घर आया. पुलिस ने तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद मुखिया राम पुकार महतो, कुंज बिहारी महतो, संतोष महतो, धनेश्वर महतो आदि पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement