खेल मंत्री से शिकायत करने के बाद गत दो अप्रैल को संजय शर्मा महिला खिलाड़ी के घर आकर उसके माता-पिता के सामने ही धमकी देने लगे. इसके बाद चास थाना में शिकायत की गयी. गत 22 अप्रैल को एसपी के जनता दरबार में भी महिला खिलाड़ी ने अपनी पीड़ा बतायी थी. महिला खिलाड़ी ने चास थाना से उचित कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन पर चास पुलिस जांच कर रही है. गौरतलब है कि उक्त महिला खिलाड़ी राज्य स्तरीय व राज्य के बाहर आयोजित कई प्रतियोगिता में मेडल हासिल कर बोकारो जिला का नाम रोशन कर चुकी है. उसे ब्लैक बेल्ट का खिताब भी मिल चुका है.
Advertisement
महिला खिलाड़ी का यौन शोषण का प्रयास
बोकारो: ताइक्वांडो की राज्य स्तरीय एक महिला खिलाड़ी ने बोकारो जिला ताइक्वांडो संघ के पूर्व सचिव संजय शर्मा पर यौन शोषण के प्रयास का आरोप लगाया है. इसकी लिखित शिकायत चास थाना में की गयी है. महिला खिलाड़ी के अनुसार, गत कई वर्षो से संजय शर्मा उसका यौन शोषण करने का प्रयास कर मानसिक रूप […]
बोकारो: ताइक्वांडो की राज्य स्तरीय एक महिला खिलाड़ी ने बोकारो जिला ताइक्वांडो संघ के पूर्व सचिव संजय शर्मा पर यौन शोषण के प्रयास का आरोप लगाया है. इसकी लिखित शिकायत चास थाना में की गयी है. महिला खिलाड़ी के अनुसार, गत कई वर्षो से संजय शर्मा उसका यौन शोषण करने का प्रयास कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. जब वह प्रतियोगिता में शामिल होने जिला से बाहर से जाती थी, तो तत्कालीन सचिव संजय शर्मा विभिन्न तरीके से उसका यौन शोषण करने का प्रयास करते थे.
थाना, एसपी व खेल मंत्री से भी लगायी गुहार : अंतत: इस बात की जानकारी महिला खिलाड़ी ने अपने परिजनों को दी. सीनियर खिलाड़ियों को भी सचिव की करतूत से अवगत कराया गया. इसके बाद संजय शर्मा ने महिला खिलाड़ी को जिला ताइक्वांडो संघ से निष्कासित कर दिया. भारतीय ताइक्वांडो संघ ने संजय शर्मा के खिलाफ 23 नवंबर 2014 को कार्रवाई की. संघ के अध्यक्ष ने 23 नवंबर 2014 को उन्हें निलंबित कर दिया. महिला खिलाड़ी ने बताया है कि इसके बाद संजय शर्मा और अधिक उग्र हो गये. तरह-तरह से उसे परेशान किया जाने लगा. कई खिलाड़ी ने इस बात की शिकायत राज्य के खेल मंत्री से की.
महिला खिलाड़ी ने गत 02 अप्रैल को मेरे अलावा चार अन्य कोच पर घर में घूस कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. इस मामले में हमने जमानत ले ली. पुन: 11 मार्च को महिला खिलाड़ी ने चास थाना में आवेदन देकर वर्ष 2012 व पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए छेड़खानी का आरोप लगाया. मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद व निराधार है. गत 27 अप्रैल को महिला खिलाड़ी व उसके सहयोगियों ने मेरे घर जाकर पत्नी के साथ मारपीट की. इसकी प्राथमिकी धनबाद थाना में दर्ज है. गलत आरोप लगा कर पैसे की भी मांग की जा रही है.
संजय शर्मा, बोकारो जिला ताइक्वांडो संघ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement