इसके बाद उक्त एसयूवी कार एक झोपड़ी में जा घुसी. घटना में कार सवार चार लोगों को मामूली चोट आयी है. दुर्घटना के बाद बालीडीह थाना पुलिस ने बस सवार सभी लोगों को दूसरी बस से नया मोड़ भिजवाया. दुर्घटना में बस व कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गयी हैं.
बस से भिड़ी स्कॉर्पियो, चार जख्मी
बालीडीह: बालीडीह थाना मोड़ के समीप रविवार की सुबह करीब सवा नौ बजे शांति डीलक्स (जे एच09 यू5824) से सामने से आ रही स्कॉर्पियो (जेएच09 बीबी9426) भिड़ गयी. इसके बाद उक्त एसयूवी कार एक झोपड़ी में जा घुसी. घटना में कार सवार चार लोगों को मामूली चोट आयी है. दुर्घटना के बाद बालीडीह थाना पुलिस […]
बालीडीह: बालीडीह थाना मोड़ के समीप रविवार की सुबह करीब सवा नौ बजे शांति डीलक्स (जे एच09 यू5824) से सामने से आ रही स्कॉर्पियो (जेएच09 बीबी9426) भिड़ गयी.
ऐसे घटी घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पलामू से बोकारो जा रही बस थाना मोड़ के समीप पहुंची थी, कि तभी नया मोड़ से रांची की ओर जा रही एसयूवी कार बस के दाहिने हिस्से से जाकर टकरा गयी. इस दौरान जोरदार आवाज के साथ गाड़ियों से धुआं निकलने गया. टक्कर के कारण स्कॉर्पियो का चक्का भी ब्लास्ट कर गया. इसके बाद अनियंत्रित कार झोपड़ी में जा घुसी. हालांकि इस दौरान एयर बैग खुल जाने से कार सवार लोगों को मामूली रूप से चोट आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement