21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर लूटने के लिए की गयी हत्याएं

-इंजीनियर व उनकी पत्नी की हत्या का मामला-नौकरानी समेत चार गिरफ्तारबोकारोः सीटीपीएस के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह व उनकी पत्नी वंदना सिंह की हत्या के मामले में बोकारो पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. नौकरानी भारती सिंह और उसके पति राहुल सिंह, सास सीमा सिंह व देवर अमित सिंह को उनके […]

-इंजीनियर व उनकी पत्नी की हत्या का मामला
-नौकरानी समेत चार गिरफ्तार
बोकारोः सीटीपीएस के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह व उनकी पत्नी वंदना सिंह की हत्या के मामले में बोकारो पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. नौकरानी भारती सिंह और उसके पति राहुल सिंह, सास सीमा सिंह व देवर अमित सिंह को उनके पुरूलिया स्थित पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया. लूटे गये जेवरात आदि और हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद हो गया है. नौकरानी के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया है : हत्या जेवरात व नकदी लूटने के लिए की थी. इंजीनियर का पैतृक आवास बिहार के जिला मधुबनी, थाना झंझारपुर, ग्राम नवानी है. बुधवार को चंद्रपुरा के डीवीसी ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित उनके क्वार्टर में दंपती की लाश मिली थी. यह जानकारी पत्रकारों को एसपी कुलदीप द्विवेदी ने अपने कार्यालय में दी.

ऐसे पकड़े गये अभियुक्त : घटना के बाद एसपी कुलदीप द्विवेदी ने स्थानीय तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की थी. सभी अभियुक्त पश्चिम बंगाल के जिला पुरूलिया, थाना रघुनाथपुर, ग्राम मुतोर स्थित अपने पैतृक गांव में शरण लिये हुए थे. टीम ने पुरूलिया एसपी सुधीर कुमार के सहयोग से छापामारी कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने अभियंता के घर से लूटे गये जेवर (पायल, मंगलसूत्र, नाक का बेसर) चार हजार रुपया नकद, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड आदि बरामद कर लिया है.

महंगा गहना खरीदना बना घटना का कारण : एसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि भारती सिंह अभियंता के आउट हाउस में रह कर इंजीनियर के घर विगत पांच माह से नौकरानी का काम करती थी. इस कारण वह अक्सर अभियंता के घर जाती थी. अभियंता की पत्नी ने कुछ दिनों पहले महंगे जेवर खरीदे थे. इसे देख कर नौकरानी के मन में लालच उत्पन्न हो गया.

पांच दिनों पूर्व बनी थी योजना : पांच दिनों पहले भारती ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ बात कर अभियंता के घर से जेवरात व नकदी लूटने की योजना बनायी. सभी मौके की तलाश में थे. बुधवार की सुबह इंजीनियर की दोनों बच्चियों के स्कूल जाने के बाद जैसे ही मौका मिला नौकरानी भारती ने इशारा कर अपने परिवार के अन्य सदस्यों को इंजीनियर के घर बुलाया. लूट का विरोध करने पर सभी ने मिल कर इंजीनियर व उसकी पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. नौकरानी को अभियंता के घर से पांच-छह लाख के जेवरात व नकदी मिलने का अनुमान था, लेकिन मात्र हजारों के जेवरात व आठ हजार रुपया हाथ लगे.

हाथ-पांव साफ कर चले गये पैतृक गांव : घटना को अंजाम देने के बाद सभी अभियुक्त अपने आउटर हाउस में गये. वहां जाकर खून लगे कपड़े खोले और हाथ-पांव साफ करने के बाद कुछ जरूरी समान लेकर पुरूलिया स्थित अपने पैतृक गांव चले गये.

पुलिस टीम में ये थे शामिल, होंगे सम्मानित : घटना का उद्भेदन करने वाली टीम का नेतृत्व बेरमो एसडीपीओ मनीष टोप्पो कर रहे थे. टीम में सिटी इंस्पेक्टर नरेश सहाय, बेरमो इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद, माराफारी इंस्पेक्टर नागेश्वर प्रसाद सिंह, चंद्रपुरा थानेदार अकिल अहमद, बेरमो थानेदार अखिलेश प्रसाद मंडल, चास मु. थानेदार नुनुदेव राय, पिंड्राजोरा थानेदार अरुण कुमार, बालीडीह थानेदार वीर कुमार, दुग्दा थानेदार संजय कुमार, चंद्रपुरा थाना के दारोगा प्रभात कुमार, एएसआइ रामाकांत राय, पवन कुमार सिन्हा, टेक्निकल सेल के सिपाही बलेंद्र कुमार, सिपाही गौरव कुमार सिंह व लव कुमार शामिल थे. एसपी ने बताया की उक्त सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. पुरूलिया पुलिस ने भी काफी सहयोग किया.

नौकर रखने के पूर्व करायें जांच : एसपी ने यह भी कहा कि शहरवासी नौकर रखने के पूर्व अपने स्थानीय थाना को इस बात की लिखित सूचना दें. थाना स्तर पर नौकर के पते व आचरण जांच कराने पर इस तरह की घटना रोकने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें