बोकारोः बीएसएल प्रबंधन ने बीएसएल में कार्यरत 128 अधिकारियों को प्रोमोट किया है. प्रोमोशन पाने वालों में कनीय प्रबंधक से लेकर प्रबंधक तक के पद हैं. कनीय प्रबंधक का प्रोमोशन सहायक प्रबंधक तक, सहायक प्रबंधक बने उप प्रबंधक, उप प्रबंधक बने प्रबंधक और प्रबंधक बने वरीय प्रबंधक.
लिस्ट जारी होते ही शाम से मिठाइयों का दौर घर-घर में आम हो गया. जिन्हें प्रमोशन नहीं मिला वो अगली बारी का इंतजार करते हुए प्रोमोशन मिले अधिकारियों के साथ खुशियां बांटी. अधिकारियों ने अपने स्टाइल में चियर्स भी किया. बोकारो क्लब की रौनक आज देखते बन रही थी. हालांकि, इस खुशी का सुरूर अभी हफ्ते भर तक घर और बोकारो क्लब में दिखेगा.