बोकारो: आधुनिक शिक्षा में दृश्य-श्रव्य मीडिया का अहम स्थान है. डीपीएस बोकारो में तारामंडल शो का आयोजन हुआ. डीपीएस प्राइमरी, सीनियर इकाई व दीपांश शिक्षा केंद्र के विद्यार्थियों ने इस शो को देखा और आकाशीय हलचल से रु-ब-रु हुए.
इस्पात नगरी बोकारो में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ. तीन दिनों तक चले इस शो के उद्घाटन के अवसर पर डीपीएस बोकारो की मानद् सलाहकार डॉ हेमलता एस मोहन, प्रभारी प्राचार्य परमजीत कौर, हेड मिस्ट्रेस ज्योत्सना रानी मुखर्जी, प्राइमरी इकाई की हेड मिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा, डॉ मनीषा तिवारी सहित काफी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. बच्चों ने इस शो को खूब इंज्वाय किया. इस दौरान बच्चों के लिए क्विज का भी आयोजन हुआ.