पेस आइआइटी मेडिकल के बोकारो शाखा में जेइइ मेंस परीक्षा समाप्त होने के साथ ही जेइइ एडवांस की तैयारी शुरू कर दी गयी है. छात्रों को कुशल मार्गदर्शन भी मिल रहा है.
बोकारो के जिला टॉपर चितवन को पेस आइआइटी मेडिकल के एमडी प्रवीण त्यागी ने भी बधाई दी. जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी. पेस बोकारो शाखा के सभी सफल छात्रों में 272 अंक हासिल कर चितवन सहारिया बोकारो टॉपर बनने में सफल रहा, वहीं अनुप्रिय 270 अंक के साथ द्वितीय हर्षवद्र्घन चतुर्थ, साहिल वर्मा पांचवां स्थान हासिल करने में कामयाब रहे.