बोकारो: बोकारो जिले में सरकारी चिकित्सा सेवा की स्थिति अच्छी नहीं है. 34 हजार की आबादी पर एक चिकित्सक है. सरकारी आंकड़ें यही बता रहे हैं. जिले की कुल आबादी 21 लाख 82 हजार 531 है. सरकारी चिकित्सकों की संख्या मात्र 63 है. इसमें भी 22 चिकित्सक अनुबंध पर कार्यरत हैं.
जबकि जिले में 83 चिकित्सकों का स्वीकृत पद है.
पहले 26 अनुबंधित चिकित्सक थे. विभाग की स्थिति देख कर चार चिकित्सक सेवा छोड़ कर चले गये. शहरी क्षेत्र में लोग पीएसयू के अस्पतालों से काम चला ले रहे हैं, पर चिकित्सकों की घोर कमी का खामियाजा ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को भुगतना पड़ रहा है. बताते चलें कि जिले के नौ प्रखंड में से सिर्फ बेरमो और चास में कुछ पीएसयू कंपनी के अस्पताल हैं. बाकी सरकारी डॉक्टरों के जिम्मे हैं. हालत यह है कि एक अस्पताल में मात्र दो चिकित्सक सेवा दे रहे हैं.