बोकारो: बोकारो में पुलिस बल को खदेड़ने, पुलिस अफसर के साथ र्दुव्यवहार करने जैसे घटनाएं आम हो गयी है. शहर में कोई भी सड़क दुर्घटना हो इसके बाद सड़क जाम होना अनिवार्य है. सड़क जाम कर उपद्रवी किस्म के लोग पुलिस बल पर दबाव डाल कर गैर कानूनी तरीके से वाहन मालिक का भयादोहन भी करते हैं.
किसी प्रकार का कोई एफआइआर या गिरफ्तारी नहीं होने के कारण उपद्रवियों में अब पुलिस का भय समाप्त हो गया है. बिजली-पानी व अन्य मूल भुत समस्या के लिए भी लोग अब सड़क जाम कर अपनी मांग मनवा रहे है.
नगर के सेक्टर चार स्थित समरजीत मार्केट में किरायेदार व मकान मालिक के बीच हुए विवाद के बाद रविवार को सैकड़ों लोगों के बीच खूनी झड़प में भी पुलिस का यही हाल दिखा. पिस्तौल लहराये, गोली चली, तलवार, रड व लाठी का भी उपयोग हुआ. घटना को शांत कराने आयी सेक्टर चार पुलिस के साथ भी उपद्रवियों ने अपने आप को झामुमो कार्यकर्ता बता कर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही.