ऐसे प्रतिष्ठान खुलने से लोगों को सुविधा होगी. दुकान संचालक महेश गुप्ता ने कहा : उद्घाटन ऑफर में रेवन, डेकली व वोग्यू कंपनी का चश्मा खरीदने पर बैंकॉक ट्रिप, वेस्पा स्कूटर व आई पैड जैसे इनाम जीत सक ते हैं. साथ ही 800 रुपया तक का सनग्लास की खरीदारी पर एक चश्मा मुफ्त दिया जायेगा.
Advertisement
बोकारो मॉल में खुला बेटर विजन का शोरूम
बोकारो: बोकारो मॉल में गुरुवार को बेटर विजन का शो-रूम खुला. उद्घाटन प्रतिष्ठान संस्थापक हरिश कुमार गुप्ता ने किया. कहा : एक जमाना था कि चश्मा पहने लोग को कमजोर शरीर वाला माना जाता था, पर अब चश्मा आंख की सुंदरता बढ़ाने का काम करता है. बोकारो में इंडिया लेवल की फिनिशिंग मिलना मुश्किल था. […]
बोकारो: बोकारो मॉल में गुरुवार को बेटर विजन का शो-रूम खुला. उद्घाटन प्रतिष्ठान संस्थापक हरिश कुमार गुप्ता ने किया. कहा : एक जमाना था कि चश्मा पहने लोग को कमजोर शरीर वाला माना जाता था, पर अब चश्मा आंख की सुंदरता बढ़ाने का काम करता है. बोकारो में इंडिया लेवल की फिनिशिंग मिलना मुश्किल था.
1500 से 25,000 रुपया का फ्रेम
महेश गुप्ता ने बताया : रेवन, टॉमी हिलफिगर, वोग्यू, एफक्यू, पियरे कार्डिन, फास्ट ट्रैक, करेरा, केल्विन क्लेन, ऑर्केल, बोश्च एंड लोंब, बॉस, अरमानी जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनी का चश्मा मौजूद है. चश्मा का फ्रेम 1500 से 25,000 रुपया का उपलब्ध है. जबकि 1500 से 40,000 रुपया का सनग्लास दुकान में उपलब्ध है. महिलाओं के लिए फैशन व धूप को ध्यान में रख कर 100 से अधिक मॉडल मौजूद हैं. संचालक ने बताया : 1500 रुपया तक का चश्मा की खरीदारी पर 20 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. साथ ही साथ शो-केस चश्मा का विशाल संग्रह भी उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement