18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षु के पदों के लिए आठ सितंबर को होगी पुन: परीक्षा

बोकारो: सेल/बोकारो स्टील प्लांट में चिकित्साकर्मियों की भर्ती के लिउ डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल मारवाड़ी आरोग्य भवन नं 3 बरियातू-रांची में 18.08 2013 को लिखित परीक्षा ली गयी थी. इसमें कनीय स्टॉफ नर्स प्रशिक्षु और कनीय फॉर्मासिस्ट प्रशिक्षु पदों के कुछ परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र सही क्रम में नहीं होने के कारण आपस में बदल […]

बोकारो: सेल/बोकारो स्टील प्लांट में चिकित्साकर्मियों की भर्ती के लिउ डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल मारवाड़ी आरोग्य भवन नं 3 बरियातू-रांची में 18.08 2013 को लिखित परीक्षा ली गयी थी.

इसमें कनीय स्टॉफ नर्स प्रशिक्षु और कनीय फॉर्मासिस्ट प्रशिक्षु पदों के कुछ परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र सही क्रम में नहीं होने के कारण आपस में बदल गये थ़े.

इस त्रुटि के आलोक में यह निर्णय लिया गया है कि कनीय स्टॉफ नर्स प्रशिक्षु और कनीय फॉर्मासिस्ट प्रशिक्षु के परीक्षार्थियों की परीक्षा पुन: ली जायेगी, जो दिनांक 08. 09.2013 (रविवार) को पूर्वाहन 10.30 बजे से संत फ्रांसिस स्कूल, सैमलौंग, पोस्ट नामकुम, रांची-834010 में होगी. इस परीक्षा के लिए केवल वही परीक्षार्थी आ सकते हैं, जो दिनांक 18. 08 2013 की परीक्षा में शामिल हुए थ़े विस्तृत जानकारी और नये प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) सेल के वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें