बोकारो: डीपीएस के कक्षा 12 वीं के छात्र सौरव कुमार ने अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की शाम सेक्टर दो डी, आवास संख्या 03-145 में हुई. मृतक बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारी रमेश चंद्र शर्मा का पुत्र था. रमेश उक्त आवास में पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं. […]
बोकारो: डीपीएस के कक्षा 12 वीं के छात्र सौरव कुमार ने अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की शाम सेक्टर दो डी, आवास संख्या 03-145 में हुई. मृतक बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारी रमेश चंद्र शर्मा का पुत्र था. रमेश उक्त आवास में पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं.
आस-पड़ोस के लोगों के अनुसार, सौरव एक मेधावी छात्र था. वह सिटी सेंटर स्थित फिट्जी में भी पढ़ता था. उसने कुछ दिनों पूर्व जेइइ मेन की प्रवेश परीक्षा दी थी. एक दिन पहले उसका रिजल्ट आया. इसमें नंबर कुछ कम था. इस कारण वह परेशान रहता था.
रविवार की शाम सौरव की माता आवास के बाहर बैठी थी. इसी दौरान सौरव अपने कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से फंदा लगाकर झूल गया. कुछ देर के बाद बाद जब माता घर में गयी, तो सौरव के कमरा का दरवाजा बंद मिला. काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो आस-पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी.
स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा और सौरव को नीचे उताकर बीजीएच ले गये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्र का पैतृक गांव चास मु. थाना क्षेत्र के डमुरजोर में है. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में लोग भी सौरव के आवास पर पहुंचे. बीएस सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की.