जिसमें शिक्षा की स्थिति पर चर्चा हुई.
Advertisement
सिर्फ राजधानी तक सीमित न रहे उच्च शिक्षा
बोकारो: सरकार उच्च शिक्षा को सिर्फ राजधानी तक ही सीमित नहीं रखे. इसपर हर किसी का अधिकार है. शिक्षा के केंद्रीकरण से ही इसका व्यवसायीकरण हुआ है. हर जिले में उच्च शिक्षा का माहौल बनाने की दिशा में प्रयास होना चाहिए. इससे छात्रों को घर में ही अच्छी शिक्षा मिले. यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी […]
बोकारो: सरकार उच्च शिक्षा को सिर्फ राजधानी तक ही सीमित नहीं रखे. इसपर हर किसी का अधिकार है. शिक्षा के केंद्रीकरण से ही इसका व्यवसायीकरण हुआ है. हर जिले में उच्च शिक्षा का माहौल बनाने की दिशा में प्रयास होना चाहिए. इससे छात्रों को घर में ही अच्छी शिक्षा मिले. यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने शनिवार को कही. वह सेक्टर- तीन स्थित सशिविमं में आयोजित परिषद की दो दिवसीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले श्री कुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा व प्रदेश मंत्री राजेश साह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की.
संस्कृत को व्यवसाय से जोड़ना होगा : श्री कुमार ने कहा : संस्कृत देवभाषा है, फिर भी गरिमा बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. इसे बचाने के लिए भाषा को व्यवसाय से जोड़ना होगा. भाषा में कैरियर स्कोप देख कर छात्र स्वयं ही इसे अपना बनायेंगे. क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा ने कहा : हर प्रखंड में महिला महाविद्यालय खोलने की दिशा में परिषद संघर्ष करेगा. इसके लिए परिषद राज्य व केंद्र सरकार को सुझाव व प्रस्ताव देगा. प्रदेश मंत्री राजेश साह ने कहा : हर जिला में मूलभूत संरचना के विकास के लिए मांग से लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा. पहले दिन की बैठक तीन सत्र में चली.
प्रतिनिधियों ने गिनायी उपलब्धियां : हर जिला के प्रतिनिधि ने 2014-15 के दौरान किये गये कार्यो का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया. साथ ही भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गयी. हर कॉलेज में इकाई गठन, संगठन के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान, इकाई संपर्क केंद्र का विस्तारीकरण, प्रदेश अभ्यास वर्ग की स्थापना, दो मई को जमशेदपुर में होने वाले छात्र सम्मेलन की तैयारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक व राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी, कोष धन संग्रह, मासिक धन संग्रह व समूह बनाने पर चर्चा की गयी. सभी प्रतिनिधियों क ो किये गये कार्य की रिपोर्ट केंद्रीय कमेटी को सौंपी जायेगी. 19 अप्रैल को राज्य की समस्या पर चर्चा होगी.
मारपीट का परस्पर विरोधी मामला दर्ज
बोकारो. दुंदीबाग स्थित डोमपाड़ा में मामूली सी बात को लेकर कुछ लोगों के बीच मारपीट व छिनतई की घटना हुई. घटना के बाद स्थानीय थाना में परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया गया है. पार्वती देवी के आवेदन पर जगरनाथ लोहरा, बालेश्वर लोहरा, धनेश्वर लोहरा, फेकला लोहरा, कृष्ण लोहरा व रवींद्र लोहरा को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर मारपीट कर 34 हजार रुपये छिनतई करने का आरोप लगाया गया है. परस्पर विरोधी मामला बुधनी देवी ने दर्ज कराया है. मामले में अशरफी साह, पार्वती देवी, अनिल चौहान, सुनील चौहान, छोटू चौहान, भक्कू चौहान को अभियुक्त बनाया है. अभियुक्तों पर घर में घुस कर मारपीट कर 500 रुपया छीन लेने का आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement