18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी को लागू करना होगा आरटीइ : डीडीसी

चास: शिक्षा अधिकार अधिनियम का पालन बीते सत्रों में ठीक ढंग से नहीं हो पाया है. इस कारण बीपीएल परिवार के बच्चों को इस अधिनियम का लाभ नहीं मिल पाया है. इस दिशा में अब किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में सभी निजी विद्यालयों को अधिनियम का पालन करना होगा. […]

चास: शिक्षा अधिकार अधिनियम का पालन बीते सत्रों में ठीक ढंग से नहीं हो पाया है. इस कारण बीपीएल परिवार के बच्चों को इस अधिनियम का लाभ नहीं मिल पाया है. इस दिशा में अब किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में सभी निजी विद्यालयों को अधिनियम का पालन करना होगा.

यह कहना है उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार का. वे गुरुवार को चास स्थित जिला शिक्षा कार्यालय में शिक्षा अधिकार अधिनियम की समीक्षा के दौरान बोल रहे थे. कहा : शिक्षा अधिकार अधिनियम जिले में 2010 से ही लागू है, लेकिन बीते वर्षो में इस अधिनियम को कारगर बनाने का प्रयास नहीं किया गया. वहीं इस दिशा में अभिभावकों से मिली शिकायतों को दूर करने का भी प्रयास नहीं किया गया.

पूर्व के सत्रों में अविभाजित वर्ग से नामांकन दर भी काफी कम रहा. डीडीसी ने कहा कि झारखंड सरकार से मिले निर्देशों का पालन हर हाल में करना है. साथ ही सभी निजी विद्यालयों को भी अधिनियम को लागू करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बाध्य कर दिया जायेगा. अधिनियम पालन नहीं करने वाले विद्यालय की मान्यता रद्द होगी. मौके पर डीएसइ विनीत कुमार, एडीपीओ आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें