बोकारो: अखिल भारतीय सरना आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से गुरुवार को चंदाहा के छाताटांड़ स्थित बजरंग बली आश्रम में स्थानीय नीति के विषय पर विचार गोष्ठी हुई. समाज के अध्यक्ष डॉ मुरलीधर महतो ने कहा : स्थानीय नीति बनाते समय झारखंड के आंदोलनकारी के उद्देश्य को ध्यान में रख कर बनाने की जरूरत है. तभी आंदोलनकारियों के आत्मा को शांति मिलेगी.
उन्होंने कहा कि जब तक स्थानीय नीति नहीं बनेगी तब तक झारखंड का विकास नहीं होगा. मौके पर प्रो मंटु प्रसाद, प्रो मृत्युंजय महतो, विवेकानंद महतो, बीपी महतो आदि उपस्थित थे.