बोकारो: राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत चास व तेनुघाट प्रमंडल के 122 गांवों में शीघ्र ही बिजली पहुंचाने का काम शुरू होगा. यह आश्वासन ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने दिया है. कांग्रेस नेता मृत्युंजय शर्मा ने मंत्री श्री सिंह से रांची में मुलाकात की और चास व तेनुघाट प्रमंडल में योजना के तहत चयनित गांवों में शीघ्र काम शुरू कराने की मांग की. श्री शर्मा ने बुधवार को बताया : कई बार निविदा होने के बाद भी विभागीय अड़चन के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है. मंत्री श्री सिंह ने इस संबंध में झारखंड विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष को तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. मंत्री श्री सिंह से मिलने वालों में श्री शर्मा के अलावा हरिश्चंद सिंह, सीताराम महथा, मो. अली व अन्य शामिल हैं.
यूथ इंटक ने दी शोभा को बधाई
प्रदेश यूथ इंटक की बैठक बुधवार को सेक्टर दो ए स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष पीएन तिवारी व संचालन दुर्गा देवी तापड़िया ने किया. इस दौरान संयुक्त महामंत्री संगीता तिवारी ने ऑल इंडिया महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर शोभा ओझा को बधाई दी. शोभा ओझा को बधाई देने वालों में सुनीता तिवारी, दीपिका, सुगंधा दुबे, सावित्री देवी, सविता तिवारी, सिंकु कुमारी, संजय दुबे, संजय ठाकुर, राजीव कुमार, संजीव कुमार, हिरेंद्र नाथ तिवारी, शंभु नाथ, महेश प्रसाद सिंह, शाहीद कमाल अंसारी, मुसलिम अंसारी, अजय सिंह आदि शामिल हैं.
ददई दुबे के स्वागत का निर्णय
विस्थापित रैयत को-ऑपरेटिव सोसाइटी की बैठक बुधवार को स्कूल बालीडीह स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्षता महामंत्री गणोश्वर महतो व संचालन मुर्शीद सौदागर ने किया. चार सितंबर को मंत्री चंद्रशेखर दुबे का स्वागत बोकारो आगमन पर करने का निर्णय लिया गया. मौके पर टेक लाल महतो, संतोष मिश्र, अनवर राय, कांता प्रसाद सिंह, जिलानी अंसारी, जगन्नाथ , मिहीलाल, राजू आदि उपस्थित थे.
कांग्रेस सेवा दल की बैठक
झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की बैठक बुधवार को केके सिंह कॉलोनी में हुई. अध्यक्षता नरेश प्रसाद सिंह ने की. श्री सिंह ने दल के सदस्यों को वरिष्ठ नेता पीएन सिंह की मृत्यु की जानकारी दी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर वृंदावन सिंह, केके सिंह, आरएन झा, आरडी शर्मा,नागेश तिवारी, पीके सिंह, आजाद, मधुसूदन कुमार, दिनेश सिंह, आरएन सिंह, बीएन झा, अनिल सिंह, सीए झा, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे.