जनता दरबार का आयोजन महज खानापूर्ति नहीं होगी. हर विभाग अपनी कार्य योजना तैयार करे व जनता दरबार के दौरान जनता को उसका लाभ पहुंचायें. बैठक में बेरमो एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह, एसडीपीओ मनोज राय, डीआरडीए निदेशक राजेश राय, डीएसइ विनीत कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना सेवजलकर, कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, सिविल सजर्न एसबीपी सिंह के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
25 को झुमरा में डीसी का जनता दरबार
बोकारो: उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने 25 अप्रैल को झुमरा में प्रस्तावित जनता दरबार के लिए शनिवार को विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जनता दरबार में विभिन्न विभागों की भूमिका की समीक्षा की. लानिंग की जानकारी ली. डीसी ने कहा : हमारा लक्ष्य है कि झुमरा के लोगों को जनता दरबार का […]
बोकारो: उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने 25 अप्रैल को झुमरा में प्रस्तावित जनता दरबार के लिए शनिवार को विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जनता दरबार में विभिन्न विभागों की भूमिका की समीक्षा की. लानिंग की जानकारी ली. डीसी ने कहा : हमारा लक्ष्य है कि झुमरा के लोगों को जनता दरबार का पूरा लाभ मिले.
हर पंचायत को योजना देने का लक्ष्य : डीसी ने जनता दरबार में झुमरा की सभी 14 पंचायतों में कोई न कोई योजना देने की योजना बनायी है. इसके अलावा इंदिरा आवास, परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जायेगा.
रात्रि विश्रम करने की संभावना : जनता दरबार के बाद अगर जरूरत हुई तो डीसी झुमरा में ही रात्रि विश्रम करेंगे. डीसी ने कहा : अगर जनता दरबार के बाद भी जनता का कार्य बाकी रहेगा. तो वह रात्रि विश्रम वहीं करेंगे व जनता से मिल कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement