यह बात रामदेव माहथा ने कही. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा ने झारखंडी अस्मिता बचाने समेत 11 मांगों के समर्थन में शनिवार को डीसी ऑफिस के समक्ष धरना दिया. श्री महथा ने कहा : राज्य निर्माण के 15 साल होने के बाद भी स्थानीय नीति नहीं बनी है.
जल्द ही नीति बना कर झारखंड के स्थानीय युवकों को नौकरी दिया जाना चाहिए. मौके पर नंदराज महतो, पार्वती चरण महतो, धीरेंद्र नाथ महतो ने भी संबोधित किया.