बोकारो: एनएच-32 भू-रक्षा संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. मौके पर समिति अध्यक्ष हेला राम चटर्जी ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में एनएच-32 सड़क का चौड़ीकरण 100 फुट ही किया जाये. आइटीआइ मोड़ चास से तलगड़िया मोड़ तक खतियानी रैयतों से जमीन खरीद कर सरकार से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही हमलोगों ने अपना मकान-दुकान बनाया.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रलय की अधिसूचना के अनुसार जमीन का अधिग्रहण किया जाता है तो हजारों परिवार बेघर हो जायेंगे. लाखों लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हो जायेगी. धरना के बाद समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिला भू-अजर्न पदाधिकारी संदीप कुमार से मिला और ज्ञापन सौंपा.
धरनास्थल पर बलराम शर्मा, सुखदेव शर्मा, अभय कुमार मुन्ना, सरोज कुमार गुप्ता, असरफ कुरेशी, जय प्रकाश तापड़िया, शंकर साव, परमहंस ठाकुर, सुशील झा, भाजपा नगर अध्यक्ष अशोक जगनानी सहित चास के दर्जनों लोग उपस्थित थे.