Advertisement
मवेशी लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, आगजनी
बोकारो: गुरुवार तड़के चास के गरगा पुल के पास मवेशी लदा एक 12 चक्का ट्रक (एनएल01 के-7713) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ट्रक पर लदी एक गाय की मौत हो गयी. इसके बाद ट्रक चालक व खलासी गाड़ी वहीं छोड़ भाग खड़े हुए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को फूंका दिया. […]
बोकारो: गुरुवार तड़के चास के गरगा पुल के पास मवेशी लदा एक 12 चक्का ट्रक (एनएल01 के-7713) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ट्रक पर लदी एक गाय की मौत हो गयी. इसके बाद ट्रक चालक व खलासी गाड़ी वहीं छोड़ भाग खड़े हुए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को फूंका दिया. इस दौरान घंटों सड़क जाम रही.
क्या है मामला : वाहन पर 25 गाय व तीन बैल लदे थे. एक गाय की मौत ट्रक पर ही दब कर हो गयी. जैसे ही पता चला कि मामला मवेशियों की तस्करी का है, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व भाजपा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये. कुछ ही देर में बीएस सिटी पुलिस भी पहुंच गयी. एक-एक कर सभी गाय व बैल को पहले ट्रक से नीचे उतारा गया.
पशुओं की हालत देख लोग भड़क उठे और ट्रक में आग लगा दी. धीरे-धीरे आग ने भयंकर रूप धर लिया. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देकर पुलिस व भाजपा कार्यकर्ता आग बुझाने में लग गये. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद ही ट्रक में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका.
छह घंटे जाम रहा राष्ट्रीय उच्च पथ
आक्रोशित लोग पुलिस से मवेशियों की तस्करी पर रोक लगाने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस-तस्करों से मिली हुई है, इसी कारण प्रतिदिन जिले से लगभग दो से ढ़ाई सौ पशुओं को तस्कर बंगाल ले जाकर कसाई खाना में बेच देते हैं. लगभग छह घंटे तक सड़क जाम रही. पुलिस के अनुसार, जिस ट्रक पर मवेशियों की तस्करी की जा रही थी, वह रांची के डोरंडा निवासी मोहम्मद शोएब का है. मवेशियों को गढ़वा से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ले जाया जा रहा था.
हिंदू रीति-रिवाज से मृत गाय का अंतिम संस्कार
घटना की सूचना पर स्थानीय भाजपा विधायक बिरंची नारायण, चास एसडीओ श्याम नारायण राम, सिटी डीएसपी सहदेव साव, बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, सेक्टर चार थानेदार योगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने पशुओं के लिए बिचाली आदि मंगवायी तथा स्थानीय पुलिस व एसडीओ से पशुओं की तस्करी पर अविलंब रोक लगाने की बात कही. बजरंग दल, विहिप, भाजपा कार्यकर्ता व शिक्षक संघ के नेता उतिल यादव आदि मवेशियों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था की. इसके बाद मृत गाय को कफन ओढ़ा कर अरथी पर गरगा नदी के किनारे लाया गया. यहां हिंदू रीति से गाय का अंतिम संस्कार किया गया.
मवेशियों को किया मां शिरोमणि गोशाला के हवाले
पुलिस ने सभी पशुओं को सोनाटांड़ स्थित मां शिरोमणी गोशाला सेवा आश्रम के हवाले कर दिया. यह आश्रम बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस व हिंदू जन जागृति समिति के सहयोग से संचालित होता है. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि भैया आरएन ओझा, भाजपा नेता संजय त्यागी, कुंज बिहारी पाठक, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, विद्यार्थी परिषद के सदस्य अमर कुमार, शक्ति सेना के पप्पू कुमार, प्रवीण कुमार, संजय जायसवाल, विनोद कुमार, विश्व कुमार, गोपाल, डॉ अनिल सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement