तलगड़िया: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ पर गुरुवार को करीब एक घंटे तक ग्रामीणों ने सड़क को जाम रखा. जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे बोकारो से इलेक्ट्रोस्टील प्लांट जा रहे ओवरलोडेड टेलर (सीजी04 जेसी 4755) ने अलकुशा मोड़ पर 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार को तोड़ दिया, जिसमें ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी और दर्जनों घरों में में बल्ब, पंखे व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गये.
घटना में टेलर के चालक-उपचालक बाल-बाल बचे. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें घटनास्थल से तीन किलोमीटर आगे खदेड़ कर पकड़ा.
इस दौरान करीब नौ बजे तक आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क भी जाम कर दिया. जाम की खबर सुन कर इलेक्ट्रोस्टील के सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह, एसआर त्रिपाठी, राकेश सिंह, संजय सिंह मौके पर पहुंचे. हुई वार्ता में टेलर मालिक द्वारा नया तार व ट्रांसफॉर्मर लगाने पर सहमति बनी. मौके पर लाल मोहन महतो, उज्जवल चौबे, मैराज साईं, मंटू लाल, गोविंद महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.