अधिकारी ने इस दिशा में सार्थक पहल के लिए दिल्ली आने का न्योता दिया है. यह बातें बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने बुधवार को सेक्टर चार स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही. कहा : कोल ब्लॉक छिन जाने के बाद 2500 मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
इसलिए बीसीसीएल को खदान चालू रखना पड़ेगा. कहा : बीसीसीएल जान-बूझ कर उत्पादन शुरू नहीं कर रहा है, ताकि यह कह सके कि प्रबंधन को बंद पड़ी खदान मिली थी. समरेश ने बताया कि उनके साथ 11 मजदूरों की टीम भी दिल्ली जायेगी.