कथारा: सीसीएल कथारा कोलियरी में कार्यरत इनमोसा से जुड़े माइनिंग स्टाफ की 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को पीओ कार्यालय में वार्ता हुई. वार्ता में वर्षो से एक ही पद पर कार्यरत माइनिंग स्टॉफ को पदोन्नति देने, नये बहाल हुए माइनिंग स्टाफ का आवास आवंटन करने, जजर्र हुए आवासों की मरम्मत कराने, माइंस निरीक्षण के दौरान वाहन उपलब्ध कराने, माइंस में कम से कम पांच किमी दूरी तक आवाज देने वाले सायरन की व्यवस्था करने, सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने सहित कई मांगे रखी गयी.
प्रबंधन ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, शाखा सचिव अवधेश कुमार, हेमंत कुमार, कृष्ण कुमार, डीसी नायक, बालेश्वर महतो, निरंजन कुमार गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, सीताराम कोईरी, विवेक कुमार, राहुल रंजन, अशौक चौहान, मो फैयाजुद्दीन के अलावा प्रबंधन से पीओ पी वाजपेयी, कान प्रबंधक मिथिलेश प्रसाद, जीएस मीणा, ओंकार सिंह, बीआर नंदा, अभिमन्यु ठाकुर सहित कई कर्मी उपस्थित थे.