बोकारो: सेक्टर नौ के सुशील कुमार सुमन ने बोकारो का मान बढ़ाया है. सुमन ने 53 वीं – 55 वीं बीपीएससी में सफलता पायी है. वाणिज्य कर पदाधिकारी के रूप में सुमन काम करेंगे. यह सफलता सुमन ने पहले प्रयास में ही पायी है.
सुमन की उपलब्धि से घर-परिवार सहित पूरे बोकारो में हर्ष का माहौल है. सुमन का लक्ष्य आइएएस बनना है. सुमन की सफलता में दोस्त रवींद्र कुमार गुप्ता (प्रशिक्षु उप समाहर्ता बोकारो) का अहम योगदान है. सुमन के पिता सिद्धेश्वर प्रसाद पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. फिलहाल वह रांची में थाना प्रभारी हैं. मां सुमित्र देवी गृहिणी हैं.
सेक्टर नौ बी स्ट्रीट 14 मकान संख्या – 888 निवासी हैं. सुमन ने बोकारो इस्पात विद्यालय सेक्टर नौ बी से 12 वीं पास की है. संत जेवियर कॉलेज रांची से स्नातक की डिग्री ली है. सुमन ने कहा : आइइएस का है और उसे पूरा करके ही दम लूंगा. माता-पिता के आशीर्वाद से यह संभव भी होगा.