झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. पार्टी कार्यकर्ता एक-दूसरे पर गलत ढंग से प्रतिनिधि का चुनाव करने का आरोप लगा रहे थे. देखते-देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. फिर, वरीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
Advertisement
झामुमो के चुनाव में हंगामा-हाथापाई
बोकारो: झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष व सचिव के चयन लिए रविवार को सेक्टर-एक स्थित हंस रिजेंसी में हुई पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक हंगामा-हाथापाई की भेंट चढ़ गयी. जिलाध्यक्ष व सचिव के नाम पर आपस में सहमति नहीं बन सकी. अंतत: मामले को केंद्रीय समिति के हवाले कर दिया गया. झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत […]
बोकारो: झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष व सचिव के चयन लिए रविवार को सेक्टर-एक स्थित हंस रिजेंसी में हुई पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक हंगामा-हाथापाई की भेंट चढ़ गयी. जिलाध्यक्ष व सचिव के नाम पर आपस में सहमति नहीं बन सकी. अंतत: मामले को केंद्रीय समिति के हवाले कर दिया गया.
पर्यवेक्षकों की भी नहीं चली : झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष व सचिव के चुनाव के लिए बतौर पर्यवेक्षक खरसांवा विधायक दशरथ गगरई व झामुमो केंद्रीय कमेटी के महासचिव फागू बेसरा उपस्थित थे. पर्यवेक्षकों ने भी कार्यकर्ताओं को बार-बार समझाने का प्रयास किया. लेकिन, स्थिति बिगड़ती देख मामले को केंद्रीय समिति को भेजने का निर्णय लिया.
तीन गुटों में बंटे थे कार्यकर्ता : जिलाध्यक्ष पद के दावेदार मंटू यादव, बेनीलाल महतो, हीरालाल हांसदा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. सभी ने अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. फिर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर, जो अंत तक जारी रहा. कार्यकर्ता पार्टी की नीति पर सवाल उठा रहे थे. पुराने कार्यकर्ता उपेक्षित करने का आरोप लगा रहे थे. वहीं, कुछ नेता दूसरे दल से आये नेताओं को अधिक तरजीह देने पर नाराज दिखे. कोई किसी को सुनने को तैयार नहीं था.
तीन अध्यक्ष व सात सचिव के उम्मीदवार
झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष के लिए तीन व सचिव पद के लिए सात उम्मीदवार मैदान में थे. पर्यवेक्षकों ने आपसी सहमति से अध्यक्ष व सचिव चुने जाने की भरसक कोशिश की. लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement