बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह साधारण भूमिकाएं इसलिए नहीं चुनतीं ताकि वह दर्शकों के समक्ष अपना अभिनय कौशल दर्शा सकें.
सोनम ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘आजकल सभी अभिनेत्रियां ऐसी :फैशन और स्टाइलिंग: भूमिकाएं कर रही हैं. मैंने इसे शुरु किया था ,जिसके बाद सभी ने ऐसा शुरु कर दिया. इसलिए हो सकता है यह :फैशन: कहीं न कहीं काम कर रहा हो वरना हर कोई ऐसा क्यों करेगा.’’ ‘थैंक्यू’ ‘मौसम’ और ‘प्लेयर्स’ सहित कई फ्लाप फिल्मों के बाद अब सोनम आनंद एल राय की फिल्म ‘रांझना’ में जुटी हुई हैं जिसमें उन्होंने एक साधारण लड़की की भूमिका निभाई है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभिनय का इतना आनंद उठाती हूं कि मुङो नहीं लगता कि अगर मैं साधारण भूमिका निभाउंगी,लोग मेरे अभिनय पर ज्यादा ध्यान देंगे. मुङो लगता है कि रांझना में मेरा जैसा किरदार है ,मैंने उसमें वैसा ही अभिनय किया है. मैं खुद को रोक नहीं रही हूं और ना ही कुछ योजना बना रही हूं, यह किरदार मुङो पसंद आया और मैंने वहीं किया जो इसके लिए जरुरी था.’’
सोनम दो अन्य फिल्मों ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘खूबसूरत’ के रीमेक के अलावा आयुष्मान खुराना के साथ ‘यशराज फिल्म्स’ की एक फिल्म में काम कर रही हैं जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है.
‘खूबसूरत’ के रीमेक में सोनम ने वर्ष 1980 की रिषिकेश मुखर्जी की हिट फिल्म खूबसूरत में अभिनय करने वाली रेखा का किरदार निभाया है.
सोनम ने कहा, ‘‘मैं रेखा जी की फैन हूं. मैं उनसे प्रभावित हूं. मैं रेखा जी से पहले ही मिल चुकी हूं. हमारी फिल्म वास्तविक फिल्म से प्रेरित नहीं है. इसका सार प्रेरित है लेकिन कहानी, विचार पूरी तरह से अलग है. उस फिल्म में उन्होंने ( रेखा ने ) जो उर्जा लगाई, हम उस उर्जा को पाने की कोशिश कर रहे हैं.’’ सोनम ने कहा कि इस फिल्म का पिछली फिल्म से कोई संबंध नहीं है.
सोनम अपनी अगली फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ को लेकर भी खासी उत्साहित हैं जहां उन्होंने फिल्म निर्माता अभिनेता फरहान अख्तर के साथ भूमिका निभाई है.