अभिनेता सोनू सूद अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘शूटआऊट एट वडाला’ की सफलता और दर्शकों एवं फिल्म समीक्षकों द्वारा मिल रही प्रशंसा से बेहद खुश हैं.
सोनू कहते हैं कि बहुत कम ही ऐसा देखने को मिलता है कि किसी फिल्म को समीक्षकों ने सराहा हो और दर्शकों ने भी पसंद किया हो.
हाजी अली की दरगाह पर मत्था टेकने पहुंचे सोनू ने कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि दर्शकों की वाहवाही और समीक्षों की तारीफ एक साथ मिलना मुश्किल है. ‘शूट आऊट एट वडाला’ को दोनों ही वर्गो ने पसंद किया है और फिल्म को इतनी प्रशंसा मिलना वाकई उत्साहवर्धक है."
तुषार को लोगों द्वारा सार्वजनिक जगहों पर उनके फिल्मी चरित्र मुनीर के नाम से संबोधित किए जाने पर सोनू ने कहा कि देखिए लोग तुषार को मुनीर बुला रहे हैं. जब कोई अभिनेता अपने चरित्रों से पहचाना जाता है तो वह दर्शकों पर फिल्म का प्रभाव ही होता है. तुषार ने कहा कि हम सब आज इस जगह पर आकर खुश हैं, जहां हमने फिल्म का पहला दृश्य फिल्माया था. हमने सोच रखा था कि फिल्म की सफलता के बाद अल्लाह का शुक्रिया अदा करने यहां जरूर आएंगे.