15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर अध्यक्ष मंटू व महासचिव बने राजकुमार

बोकारो: झारखंड मुक्ति मोरचा के बोकारो महानगर का चुनाव गुरुवार को बोकारो परिसदन में पर्यवेक्षक लालू सोरेन की देखरेख में हुआ. मौके पर जिला सचिव बेनीलाल महतो, केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार, जझाम समाज के महामंत्री बीके चौधरी व जय नारायण महतो ने चुनाव की व्यवस्था संभाल रखी थी. चुनाव में कुल 107 प्रतिनिधियों ने हिस्सा […]

बोकारो: झारखंड मुक्ति मोरचा के बोकारो महानगर का चुनाव गुरुवार को बोकारो परिसदन में पर्यवेक्षक लालू सोरेन की देखरेख में हुआ. मौके पर जिला सचिव बेनीलाल महतो, केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार, जझाम समाज के महामंत्री बीके चौधरी व जय नारायण महतो ने चुनाव की व्यवस्था संभाल रखी थी.

चुनाव में कुल 107 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से बोकारो महानगर अध्यक्ष के रूप में मंटू यादव, महासचिव पद पर राज कुमार सोरेन व कोषाध्यक्ष पद पर मो हसन अंसारी का चयन किया. मौके पर चंदू सिंह मुंडा, ज्योतिलाल सोरेन, जितेंद्र यादव, श्याम केवट, रणधीर रजक, दयानंद सोरेन, हरि हांसदा, मटुकलाल किस्कू, आरसी पासवान, केके मंडल, अभिमन्यु मांझी, शंकर कुमार, प्रदीप रजक, उदय गोस्वामी, रसिक हेंब्रम, साधन मांझी, टीपी महतो, सतीश रजवार, संतोष सिंह, सुदामा चौधरी, कन्हैया सिंह, दिलीप ठाकुर, मो कलाम फारूख, धनुलाल महतो, सत्येंद्र यादव, नवी हेंब्रम, प्रभु केवट, जीतेन मांझी, काली बेसरा, राजू सिंह, विक्रम सिंह, वीरेंद्र यादव, सुनील महतो, वीरेंद्र कुमार, दालो यादव, गोपाल हांसदा, विकास, शांति सोरेन, मालती देवी, पानमती देवी, सष्टी देवी, पंकज, सुनील, शिव, बनमाली, रतन, कृष्णा, राहुल, मुकुंद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें