चास: जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जन संघर्ष मोरचा 10 सितंबर को चास बिजली कार्यालय के समक्ष ‘घेरा डालो -डेरा डालो ’कार्यक्रम करेगा. बिजली विभाग के पदाधिकारी ग्रामीणों से ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर अवैध कमाई कर रहे हैं.
इसके खिलाफ कार्यक्रम के माध्यम से जवाब दिया जायेगा. यह बातें जन संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र महतो ने कही. वह गुरुवार को मोरचा के प्रधान कार्यालय चास में एक बैठक में बोल रहे थे. कहा : 2003 में राइट्स कंपनी के विवाद के कारण चास-चंदनकियारी के 55 गांवों में अब तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है.
31 अगस्त तक इस विषय पर प्रभावी शुरुआत नहीं हुई, तो मोरचा आंदोलन को बाध्य होगा. मौके पर करमचांद गोप, नरेश महतो, गोपाल साव, शिव शंकर राय, गणोश दत्ता, परमेश्वर हेंब्रम, वंशीधर महथा, डीके त्रिवेदी, विरंची सिंह चौधरी, सुहागो देवी, कुंज बिहारी महतो, भीष्म गुप्ता, हरिपद महतो, सुनील कुमार महतो, अजरुन महतो, अदालत महतो आदि उपस्थित थे.