18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध उत्खनन में दो भाइयों की मौत

दुगदा: दामोदा कोलियरी की बंद ओपेन कास्ट खदान में अवैध उत्खनन के दौरान मलबा से दब कर पतराकुल्ही गांव के भीम महतो (30 वर्ष) व सहरू महतो (25 वर्ष) की मौत हो गयी. दोनों सगे भाई थे. घटना सोमवार सुबह छह बजे की है. पतराकुल्ही गांव के पीछे दामोदा कोलियरी की बंद एलबीयन खदान में […]

दुगदा: दामोदा कोलियरी की बंद ओपेन कास्ट खदान में अवैध उत्खनन के दौरान मलबा से दब कर पतराकुल्ही गांव के भीम महतो (30 वर्ष) व सहरू महतो (25 वर्ष) की मौत हो गयी. दोनों सगे भाई थे. घटना सोमवार सुबह छह बजे की है. पतराकुल्ही गांव के पीछे दामोदा कोलियरी की बंद एलबीयन खदान में लगभग 35-40 फुट नीचे गड्ढे में उतर कर दोनों कोयला उत्खनन कर रहे थे.

अचानक ऊपर से कोयला और पत्थर का ढेर ढह कर नीचे आ गया, जिसमें दब कर दोनों भाईयों की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास कोयला उत्खनन कर रहे अन्य लोग भाग गये.

घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग पहुंचे और दोनों शवों को मलबे से निकाल कर घर ले गय़े मामले की जानकारी मिलने पर दुगदा थाना प्रभारी संजय कुमार, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी रामप्यारे राम, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अकिल अहमद, बीडीओ पवन कुमार महतो, अंचलाधिकारी राजेश कुमार साहु पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए चास अस्पताल भेज दिया. इधर, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो शोकाकुल परिवार से मिले और ढाढ़स बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें