बोकारो: अखंड भारत विप्र समाज की बैठक योधाडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में सोमवार को हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सत्य नारायण मिश्र ने की.
सर्वसम्मति से नौ मई को वैशाखी अमावस्या के दिन श्रीश्री अद्भूतानंद झारखंडी बाबा की जयंती व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्मशान पीठ संघ की 48 वीं वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया गया.
मौके पर राष्ट्रीय सचिव त्रिभुवन महाराज, संगठन मंत्री ब्रज भूषण दुबे, अजय त्रिपाठी, घनश्याम उपाध्याय, पंचानन शुकुल, राधे श्याम चौबे, कार्यकारिणी सदस्य, रवि शंकर ओझा, राजा राम मिश्र, कृष्णा नाथ मिश्र, गोविंद आचार्य, चंद्र मोहन आचार्य, सत्यदेव महाराज, गणोश महाराज, अजय महाराज, सतीश वाजपेयी, आशुतोष गोस्वामी, जयदेव गोस्वामी, निवारण मिश्र, गयाराम दुबे, सत्यदेव चतुर्वेदी, बलराम चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे.