बोकारो: बीएसएल के प्लांट परिसर से बाहर स्थित विभागों के मनोनीत हिंदी अधिकारियों की बैठक सोमवार को सहायक महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) शांता एच सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न विभागों के मनोनीत हिंदी अधिकारियों के अलावा राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) एसके बरियार ने सभी का स्वागत किया. बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. श्रीमती सिन्हा ने कार्यालय में सरल हिंदी के प्रयोग का सुझाव दिया.
उन्होंने राजभाषा प्रगति प्रतिवेदन और निरीक्षण प्रश्नावली से जुड़े बिंदुओं से भी अवगत कराया. तिमाही प्रगति प्रतिवेदन, सेल मुख्यालय से प्राप्त निरीक्षण प्रश्नावली, पीसी पर हिंदी टंकण प्रशिक्षण व हिंदी में किये गये कार्यो का अभिलेख रखने पर विचार-विमर्श किया गया. सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) डॉ एसके पांडेय ने हिंदी अधिकारियों को निरीक्षण प्रश्नावली व तिमाही प्रगति प्रतिवेदन पर विस्तृत जानकारी दी.