भंडारीदह: कल्याणी परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के ठेका मजदूरों का बेमियादी चक्का जाम तीसरे दौर की वार्ता के बाद खत्म हो गया. गत दो दशक से प्लांट में कार्यरत मजदूर वेतन व अन्य सुविधा को ले हुए करार को लागू करने की मांग को ले आंदोलन कर रहे थे.
उनके आंदोलन से आठ घंटे तक ट्रांसपोर्टिग ठप रही. इंटक महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के दबाव पर प्रबंधन ने मजदूरों को लिखित आश्वासन दिया.
दो दौर की वार्ता रही नाकाम : इससे पूर्व बेरमो इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह की वार्ता की कोशिश नाकाम होने पर परियोजना कार्यालय में दूसरे दौर की वार्ता भी विफल रही. ठेका मजदूरों को दिये गये लिखित आश्वासन के बाद मजदूरों को मनाया जा सका. कमेटी के निर्णयानुसार वेतन संबंधी कागजात को आगामी अप्रैल माह में अग्रसारित करने की सहमति बनी. वार्ता में यूनियन की और से जानकी मिश्र, मुरारी सिंह, सैनाथ तुरी, बैजनाथ सिंह सहित मो. कलीम, प्रबंधन की और से पीओ एमके पंजाबी, खान प्रबंधक एसके झा, ओपी सिंह, श्रीराम विभु राज, बीपी सिंह सहित कई मजदूर व अधिकारी मौजूद थे.