बोकारो: झारखंड राज्य ग्रामीण गृह रक्षा वाहिनी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार हांसदा व जिला सचिव राजेश कुमार रवि के नेतृत्व में वित्त, स्वास्थ्य व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह व गोमिया विधायक माधवलाल सिंह से मिला. सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
इसमें राज्य सरकार के विधेयक 2005 के तहत सरकार द्वारा की गयी लोक सेवक दर्जा के तहत गृह रक्षकों को चतुर्थ वर्गीय कर्मी में समायोजित करने, पुन: नामांकन बंद करने, रक्षकों को दैनिक भत्ता 400 देने, उम्र सीमा 58 से बढ़ा कर 60 करने, नव चयनित गृह रक्षकों को पुलिस बहाली में अलग से दौड़ प्रक्रिया शुरू करने, बहाली की उम्र सीमा 19 से 40 करने, पुलिस के समतुल्य वर्दी भत्ता, 365 दिन डियूटी सुनिश्चित करने, छुट्टी का प्रावधान लागू करने आदि की मांग की गयी. प्रतिनिधि मंडल में कामिकांत तिवारी, नीपेंद्र नाथ महथा, रोबिन कुमार डे, एमवी प्रसाद, वीरेंद्र कुमार मुमरू, रामजीत किस्कू आदि शामिल थे.