21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार देने वाला क्षेत्र है चास : साधु

बोकारो: वन विभाग चास के प्रांगण में बुधवार को आजसू पार्टी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप ने की. संचालन चास नगर प्रभारी सुभाष प्रसाद सिंह व देवाशीष सिंह ने संयुक्त रूप से किया. श्री गोप ने कहा : चास नगर रोजगार देने वाला औद्योगिक क्षेत्र है. चास नगर पर्षद में कुशल नेतृत्व […]

बोकारो: वन विभाग चास के प्रांगण में बुधवार को आजसू पार्टी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप ने की. संचालन चास नगर प्रभारी सुभाष प्रसाद सिंह व देवाशीष सिंह ने संयुक्त रूप से किया. श्री गोप ने कहा : चास नगर रोजगार देने वाला औद्योगिक क्षेत्र है.

चास नगर पर्षद में कुशल नेतृत्व के अभाव में चास नगर मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहा है. गंदगी व प्रदूषण से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. बिजली, पानी, पुल-सड़क के अभाव में उद्योग धंधे बंदी के कगार पर है. संरक्षक नगर पालिका कार्यालय मूक दर्शक बनकर ठेका बंदोबस्ती में मशगूल है.

आजसू पार्टी चास को मॉडल नगर के रूप में विकसित करेगा. केंद्रीय सदस्य विश्वनाथ महतो ने कहा : चास नगर के सभी वार्डो के प्रभारी की नियुक्त कर दी गयी है. कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में जनसंवाद करें. समस्या से अवगत हों. पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी को अवगत कराते हुए समस्या निदान की अपील करेंगे. मौके पर जेडी महतो, नारायण आचार्य, बंकु बिहारी सिंह, अमर पाल, मंटू बाउरी, अक्षय कुमार, सुभाष दास, चिकू केशरी, सत्य नारायण मोदक, गोविंद बाउरी, लखन स्वर्णकार, संतोष घोषाल, अजय कुमार डे, करण बाउरी, दीपक बाउरी, विष्णु बाउरी, संगीत बाउरी, शंकर बाउरी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें