Advertisement
चापाकल खराब है तो कॉल कीजिए
बोकारो: चास नगरपालिका क्षेत्र में यदि चापाकल खराब है, तो 9234398060 नंबर पर कॉल कीजिए.अपना वार्ड आदि की जानकारी दीजिए. चापाकल दुरुस्त हो जायेगा. आंकड़ों के मुताबिक चास नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 752 चापाकल हैं. जिसमें लगभग चार दर्जन खराब हैं. वहीं लगभग दो दर्जन चापाकल डेड हो चुके हैं. नगर विकास के निदेशक […]
बोकारो: चास नगरपालिका क्षेत्र में यदि चापाकल खराब है, तो 9234398060 नंबर पर कॉल कीजिए.अपना वार्ड आदि की जानकारी दीजिए. चापाकल दुरुस्त हो जायेगा. आंकड़ों के मुताबिक चास नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 752 चापाकल हैं. जिसमें लगभग चार दर्जन खराब हैं. वहीं लगभग दो दर्जन चापाकल डेड हो चुके हैं.
नगर विकास के निदेशक ने किया वीडियो संवाद : नगर विकास विभाग के निदेशक प्रमोद गुप्ता ने मंगलवार को चास नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार के साथ वीडियो संवाद किया. निदेशक ने चास नगरपालिका इलाके के सभी खराब चापाकल की मरम्मत कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने हेल्पलाइन पर मिलने वाली शिकायतों के निपटारा में अधिकारी को सजग रहने को कहा.
गरमी आने के पूर्व सारे चापाकलों को दुरुस्त करने का लक्ष्य है. हेल्पलाइन पर मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए एक टीम गठित की गयी है.
कृष्ण कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी, चास नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement