18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुमरा पहाड़ : विशेष अभियान ‘चक्रव्यूह’ में पुलिस को मिली सफलता

बोकारो : नक्सलियों के खिलाफ झुमरा पहाड़ पर चलाये गये विशेष अभियान चक्रव्यूह के तहत बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी के निर्देश पर झारखंड जगुआर बल, जिला बल व सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. पुलिस ने दो हैंड ग्रेनेड, एक केन में भरा 10 किलो बारूद, […]

बोकारो : नक्सलियों के खिलाफ झुमरा पहाड़ पर चलाये गये विशेष अभियान चक्रव्यूह के तहत बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी के निर्देश पर झारखंड जगुआर बल, जिला बल व सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया.
पुलिस ने दो हैंड ग्रेनेड, एक केन में भरा 10 किलो बारूद, एके 47 की 111 गोलियां, इंसास राइफल की 50 गोलियां, एके 47 का एक मैगजीन, नक्सलियों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला दैनिक उपयोग का सामान (साबुन, सर्फ आदि), नक्सली साहित्य, नक्सलियों द्वारा खर्च की गयी राशि का ब्योरा व भाकपा माओवादी संगठन द्वारा जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति की कॉपी बरामद की है.
बंकर से जब्त हुआ समान : अभियान के दूसरे दिन महुआटांड़ थाना क्षेत्र के हलवे असनापानी जंगल व पहाड़ में ऊपर उग्रवादियों द्वारा बनाया गया दो बंकर मिला. जांच करने पर भारी मात्र में गोली, हैंड ग्रेनेड व अन्य समान बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि झुमरा पहाड़ क्षेत्र में भाकपा माओवादी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सदस्य अपनी गतिविधि बढ़ा रहे हैं.
संगठन के सक्रिय कमांडर संतोष महतो ग्रुप के झुमरा पहाड़ पर आने की सूचना मिली थी. संतोष महतो व अन्य उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने चक्रव्यूह अभियान चलाया था. पुलिस की छापामारी की सूचना माओवादी को मिल गयी और वह जल्दबाजी में अपना गोली, हैंड ग्रेनेड व अन्य समान बंकर में छुपा कर भाग गये थे.
अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी : नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये इस अभियान में सीआरपीएफ 26 वीं वाहिनी के टेआइसी विकास पांडेय, डीसी अभियान मनोज डांग, एसपी अभियान राजेंद्र टोप्पो, बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार राय, झारखंड जगुआर के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, भोला प्रसाद सिंह, बोकारो थर्मल थानेदार लक्ष्मीकांत, गोमिया थानेदार वीरेंद्र कुमार राम, महुआटांड थानेदार रामजी राय व बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें